काउंसलिंग के माध्यम शक्ति दीदी‘‘ अभियान ने पति पत्नी को कराया एक

काउंसलिंग के माध्यम शक्ति दीदी‘‘ अभियान ने पति पत्नी को कराया एक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत ‘‘शक्ति दीदी‘‘ अभियान के क्रम में परिवार परामर्श प्रकोष्ठ में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा काउसलिंग के माध्यम से मदनपुर थाना क्षेत्र के कुसुम्हा मे पति पत्नी के मध्य चल रहे आपसी विवाद को प्रभारी निरीक्षक मय टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके मध्य विवाद को समाप्त कराकर एक परिवार को एक साथ मिलाया
मदनपुर थाना क्षेत्र के कुसम्हा निवासी सपना देवी व उनके पति अनिल सिंह के मध्य दो माह से चल रहे आपसी को परिवार परामर्श प्रकोष्ठ के माध्यम से मिशन शक्ति फेज-4 के तहत शुक्रवार को ‘‘शक्ति दीदी‘‘ अभियान मे शक्ति दीदी म .उप निरीक्षक अनीता महिला आरक्षी वर्तिका दूबे महिला आरक्षी अनुपम के प्रयास से पति पत्नी की काउसलिंग कर उनके मध्य आपसी विवाद एवं गिले शिकवे को दूर कराते हुए पति पत्नी को एक साथ रहने हेतु राजी कराया गया। जो आपसी विवाद को दरकिनार करते हुए हसी खुशी एक साथ रहने के लिए राजी हुए एवं पुलिस टीम द्वारा उन्हें प्रशन्नता पूर्वक विदा किया गया