फतेहपुर के घटना को राजनीतिक रंग न देकर सौहार्द वरते ताकि जनजीवन पटरी पर आ सके मनोज भाटिया
फतेहपुर के घटना को राजनीतिक रंग न देकर सौहार्द वरते ताकि जनजीवन पटरी पर आ सके मनोज भाटिया
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया बीते 2 अक्टूबर फतेहपुर काण्ड को लेकर व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री मनोज भाटिया ने दोनों परिवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से सभी लोग स्तब्ध एवं मर्माहत है, दोनों परिवारों का अपना-अपना दर्द है दोनों परिवारों के साथ पूरे रुद्रपुर क्षेत्र की विशेष सहानुभूति है लोग
परिवारों के बच्चों के भविष्य के बात करें न की बदले की भावना जागृत करें।
उन्होने इस घटना में शासन प्रशासन को जिम्मेदार वताया और कहा इस घटना के 15 दिन बीतने के बाद भी इस क्षेत्र में जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया जिससे फतेहपुर चौराहा, बैरिया चौराहा, पकड़ी बाजार कि व्यापारियों एवं अगल-बगल के छोटे दुकानदारों का व्यापार बुरी तरह चौपट हो गया है,
त्यौहार का सीजन होने के बाद भी अब तक उनका व्यवसाय पटरी पर नहीं लौट पाया है रोज कमाने वाले मजदूर, फेरी वाले अपना दर्द किसे कहें लोग
घटना के बाद माहौल को शांत करने के बजाय जाति एवं राजनीति की बातें करके माहौल को खराब किया जा रहा है समाज को एक साथ लेकर चलने एवं माहौल को शांत करने की बात नहीं हो रही है जो बहुत ही दुखदाई है , वर्तमान में हम सभी की जिम्मेदारी है माहौल को शांत करें अनर्गल एवं समाज को बांटने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर कदापि न करें