न्याय देने में सरकार हुयी फेल बुलडोजर लोकतंत्र का हिस्सा नहीं अखिलेश यादव

न्याय देने में सरकार हुयी फेल बुलडोजर लोकतंत्र का हिस्सा नहीं अखिलेश यादव
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लेड़हा में हुई निर्मम हत्या में अपने निर्धारित कार्यक्रम में समय से एक घंटा विलंब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सबसे पहले देवेश यादव के घर लेड़हा पहुचे जहा घटना का स्थल का निरीक्षण किया लेकिन दुबे के परिवार का कोई परिजन उपस्थित नहीं था
तत्पश्चात अखिलेश यादव अभय टोला में प्रेम यादव के घर पहुंचे जहां पहले से उपस्थित पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष इलाहाबाद अवनीश यादव पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह यादव पूर्व विधायक बालेश्वर यादव पूर्व विधायक गजाला लारी पूर्व मंत्री राम भुवाल निषाद पूरा राज्यसभा सदस्य कनक लता सिंह पूर्व विधायक जे पी जयसवाल पूर्व विधायक सुरेश यादव पूर्व विधायक रामअवघ यादव चंद्रभूषण यादव धर्मेंद्र सोलंकी उदय प्रताप यादव जिला अध्यक्ष व्यास यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष सिंह उपस्थित थे जहां अखिलेश यादव प्रेम यादव के घर पहुंच कर प्रेम यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की उसके उपरांत प्रेम यादव के परिजन से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि परिवार को न्याय मिलेगा हम सब आपके लिए खड़े हैं
अखिलेश यादव परिजन में लगभग 50 मिनट का समय दिया तत्पश्चात पत्रकार वार्ता में कहा कि यह घटना जिला नहीं पूरे प्रदेश में निदंनीय है सरकार जात-पात बताकर कार्य कर रही है हत्या दोनों तरफ से हुई है परंतु जाति वाली पार्टी एक तरफ शोक व्यक्त कर एक तरफा कार्यावाही कर रही है यहां का प्रशासन गैर जिम्मेदार है जिसका उदाहरण सरकार द्वारा अधिकारी कर्मचारी पर की गई कार्यवाही बता रही है जीरो टासलेस की बात करने वाली सरकार यह घटना कैसे हुई है इस पर जांच नहीं कर रही है वह एक तरफा कार्रवाई कर रही है पहले साजिस के तहत प्रेम को बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई
उन्न्होने कहा कि बुलडोजर लोकतंत्र का हिस्सा नहीं है उसके लिए न्यायपालिका है
लेड़हा में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिह पूर्व बिधायक स्वामी नाथ यादव पूर्व विधायक मनवोध प्रसाद पूर्व सांसद रामाशंकर विद्यार्थी विजय प्रताप मणि उर्फ डबलू पूर्व विधायक मुरली जायसवाल अरविंद साहनी मुन्ना यादव अली आजम शेख उपस्थित थे