107 वां वार्षिक रामलीला का शुभारंभ आज करेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष
                107 वां वार्षिक रामलीला का शुभारंभ आज करेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अकटहा  में हर वर्ष की भाति इस बार भी 107 वॉ वार्षिक  रामलीला का  आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ  जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी करेंगे
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष लालजी सिंह ने देते हुए बताया कि रामलीला का स्थापना सन 1917 में हुआ था जो अनवरत  आज तक चलता आ रहा है जिसमें गांव से लेकर नगर तक के भक्तों का सहयोग रहता है यह रामलीला अपने जनपद की सबसे पुरानी रामलीला है जिसके परंपरा का निर्वाह आज भी होता है