नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों पर उमड़ी भीड़

नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों पर उमड़ी भीड़
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सर्दी नवरात्रि के प्रथम दिन रुद्रपुर नगर व क्षेत्र स्थित दुर्गा मंदिरों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही जहां मंदिरों पर नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई व लाइट की व्यवस्था कराई गई थी
रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर तहसील बाईपास स्थित मां शीतला मंदिर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के पीछे सहनकोट स्थित मां सहनकोट देवी, ग्राम तिवई स्थित मां परम सुंदरी देवी, ग्राम करमेल स्थित मां मां करमेल भगवती मंदिर, रुद्रपुर गोला वार्ड स्थित मां पहाड़ सिंह भगवती आदि मंदिरों पर प्रात: से ही श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ी रही जहां भक्त आदि शक्ति की आराधना की
इस दौरान मंदिरों पर पुलिस की भी व्यवस्था रही
नगर पंचायत ने कराई मंदिर में साफ सफाई वह लाइट की व्यवस्था
रुद्रपुर नगर पंचायत नगर स्थित दुर्गा मंदिरों पर नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई के साथ लाइट की व्यवस्था भी कराई गई थी
भक्तों ने की कलश की स्थापना
अश्वनी मास के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा में आज शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन भक्तों द्वारा कलश स्थापना किया गया जहां भक्त नौ दिन तक मां दुर्गा का व्रत के साथ दुर्गा सप्तसती का पाठ भी किया