प्रेम के परिजन ने कर्मकांड व ब्रह्मभोज के लिए एसडीएम से मांगी इजाजत

प्रेम के परिजन ने कर्मकांड व ब्रह्मभोज के लिए एसडीएम से मांगी इजाजत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
उपजिलाधिकारी ने आवेदक किरण देवी को धारा 144 के शशर्त दी अनुमति
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अभयपुर टोला के मृतक प्रेम के भाई रामभवन की पत्नी किरण देवी ने अपने जेठ की हुयी अकाल मृत्यु मे नारायण वलि पूजा व ब्रह्म भोज के लिए एस डी एम को एक पत्र देकर इजाजत मांगी है
मालूम फतेहपुर के लेड़हा मे हुयी घटना को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर एड़ी ए प्रसासन द्वारा धारा 144 लागू कर दिया गया है जिसको देखते हुए किरन देवी ने अपने जेठ के अकाल मृत्यु के लिए 14 अक्टूबर को होने वाली नारायण बलि की पूजा 17 अक्टूबर को होने वाली ब्रह्मभोज /श्रद्धांजलि के लिए एस डी एम को एक पत्र देकर इजाजत मांगी है
प्रेम के भाई राम भवन की पत्नी किरण देवी ने एसडीएम को दिए गए पत्र अपने कहा कि मेरे जेठ प्रेम का अकाल मृत्यु हुआ है जिनके आत्मा के शांति हेतु शास्त्रनुसार नारायण बलि की पूजा 14 अक्टूबर तथा ब्रह्म भोज /श्रद्धांजलि 17 अक्टूबर को होना है जिसमें हमारे शुभचिंतक ईस्ट मित्र सहित रिश्तेदारों की सहभागिता होगी
उपजिलाधिकारी ने आवेदक किरण देवी को धारा 144 के शशर्त दी अनुमति
प्रेम के भाई राम जी की पत्नी किरण देवी द्वारा जेठ प्रेम यादव के अकाल मृत्यु पर नारायण बलि व ब्रह्म भोज/ श्रद्धांजलि के आवेदन पर उपजिलाधिकारी ने धारा 144 के तहत अनुमत देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए अनुमति दी और कहा कि सारी जिम्मेदारी आवेदिका/ आयोजनकर्ता की होगी