प्रेम की पुत्री अर्चना जेल पहुंची अपने बाबा व चाचा से मिलने* *बाबा से मिलते ही अर्चना के नहीं रुके आंसू अवनीश यादव ने वधाया ढाढ़स

प्रेम की पुत्री अर्चना जेल पहुंची अपने बाबा व चाचा से मिलने
बाबा से मिलते ही अर्चना के नहीं रुके आंसू अवनीश यादव ने वधाया ढाढ़स
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया 2 अक्टूबर को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लेड़हा में हुई निर्मम हत्या में नामजद अभियुक्त में प्रेम के पिता व भाई से मिलने प्रेम की पुत्री अर्चना जिला जेल कारागार पहुंची जहां बाबा व चाचा से मिलते फकक कर रो पड़ी जहां साथ में पहुंचे सपा नेता अवनीश यादव ने दोनों को ढ़ाढ़स वधाया
हत्याकांड में नामजद अभियुक्त राम भवन व रामजी जो जिला कारागार में बंद है जिससे मिलने बुधवार को स्वर्गीय प्रेम यादव की पुत्री अर्चना पुलिस सुरक्षा के साथ इलाहाबाद की छात्र संघ अध्यक्ष उदय प्रताप यादव के साथ दोपहर जिला कारागार जेल देवरिया पहुची जहा अर्चना अपने चाची के साथ जेल के अन्दर पहुच कर अपने वावा रामभवन व चाचा रामजी से मिलते ही फफक कर रो पड़ी संजोग से एक परिचित से मिलने पहुंचे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव ने दोनों देखकर ढाढ़स वधाया और ईश्वर पर भरोसा रखने को कहा