न्यायालय तहसीलदार कोर्ट के बेदखली के आदेश पर माहौल हुआ गर्म

न्यायालय तहसीलदार कोर्ट के बेदखली के आदेश पर माहौल हुआ गर्म
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
अपीलीनीय न्यायालय जाएंगे प्रेम के अधिवक्ता देंगे आदेश फर्द कायमी का प्रार्थना पत्र
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेड़हा टोला में हुई निर्मम हत्या में वांछित अभियुक्त प्रेम के अधिवक्ता द्वारा तहसीलदार न्यायालय कोर्ट में दाखिल आपत्ति को तहसीलदार न्यायालन ने दाखिल आपत्ती को खारिज करते हुए बेदखली का आदेश पारित कर दिया जिसको लेकर आज फिर माहौल गर्म हो गया जहां अधिवक्ता ने बताया कि अपील खारिज को हम अपीली न्यायालय में ले जाएंगे जहां आदेश व फर्द कायमी का प्रार्थना पत्र देगे
बताते चलेगी इस निर्मम हत्या में 27 नामजद 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें प्रेम सहित तीन लोगों पर सरकारी खालिहान नवीन परती व बन पर अवैध कब्जा मे पैमाइश के दौरान नोटिस का तमिला करते हुए नोटिस को चश्पा किया गया था जहां प्रेम के अधिवक्ता गोपीनाथ में अपील दायर की थी जिस पर तहसीलदार न्यायालय कोर्ट द्वारा 9 अक्टूबर को स्थलीय निरीक्षण का तारीख दिया गया था जहां एस डी एम ,तहसीलदार के नेतृत्व में दर्जनों राजस्व कर्मी ने पुनः पैमाइश कर सरकारी भूमि पर अवैधा कब्जा पर लाल चिन्ह का निशान बना दिया था जहां प्रेम के अधिवक्ता गोपीनाथ में तहसीलदारा न्यायालय कोर्ट मैं राम भवन परमहंस गोरख के फाइल पर आपत्ति दाखिल की थी जहां तहसीलदार न्यायालय कोर्ट में फैसल को अपने पास सुरक्षित रख लिया था जहा आज न्यायालय कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए बेदखली का आदेश कर दिया जिससे फतेहपुर में माहौल एक बार फिर गर्म हो गया प्रेम के अधिवक्ता गोपीनाथ ने बताया कि न्यायालय कोर्ट ने दबाव पर विना वहस किये फैसला सुना दिया मझे साक्ष्य प्रस्तुत करने का कोई अवसर नहीं दिया गया मै अपीलिनियम न्यायालय कोर्ट मे जाऊगा जहा आदेश फर्द कायमी का प्रार्थना पत्र दूगा