विधान परिषद सदस्य डा. रतनपाल सिंह पहुंचे मेडिकल कॉलेज अनमोल का जाना कुशल क्षेम

विधान परिषद सदस्य डा. रतनपाल सिंह पहुंचे मेडिकल कॉलेज अनमोल का जाना कुशल क्षेम
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ग्राम फतेहपुर के लेड़हा कांड मैं जमीनी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष में एक ब्राह्मण पांच परिवार के पांच लोगों की हुई निर्मम हत्या में परिवार का चिराग घायल अनमोल से मिलने पहुंचे जहां उपस्थित डॉक्टर से वार्ता किया और कहा कि मुख्यमंत्री जी इस घटना पर संज्ञान में ले रहे हैं जहां डॉक्टरों की टीम अनमोल की उचित देखभाल कर रही है
इसके उपरांत डा रतन पाल सिंह ने मृतक सत्य प्रकाश दुबे के पुत्र देवेश दुबे से भी मुलाकात की और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया
मालूम हो कि लेड़हा मे ब्राह्मण परिवार में सत्य प्रकाश दुबे व पत्नी किरण दुबे पुत्र दीपेश उर्फ गांधी, सोलानी ,स्वेजल उर्फ नंदिनी की घटनास्थल मृत्यु हो गई थी जहां घटना में एकमात्र प्रजेश उर्फ अनमोल उम्र 8 वर्ष बचे थे जो जिंदगी व मौत के बीच मेडिकल कॉलेज में जूझ रहे हैं जहां उनका उचित इलाज हो रहा है