ओमप्रकाश राजभर पहुंचे घटनास्थल पर परिजनों से मिलकर किया दुख व्यक्त कहा- निष्पक्ष होगी जांच

ओमप्रकाश राजभर पहुंचे घटनास्थल पर परिजनों से मिलकर किया दुख व्यक्त कहा- निष्पक्ष होगी जांच
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
नामजद राजभर परिवार ने ओमप्रकाश राजभर से लगाई गुहार कहा निर्दोष फसाया गया
रुद्रपुर देवरिया. रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेड़हा टोला मे एक परिवार के पाचँ सहित 6 लोगों को ही निर्मम हत्या मे राविवार को शोक सवेदना व्यक्त करने भाजपा की सहयोगी पार्टी सुभासपा सुहेलदेव भारतीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने लाव लश्कर के साथ फतेहपुर के घटनास्थल लेड़हा पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया तत्पश्चात प्रेम यादव के घर पहुंचे जहां सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ने ओम प्रकाश राजभर सहित चार व्यक्ति को अंदर जाने दिया बाकी लोगों को बाहर रोक दिया जहां 30 मिनट तक ओमप्रकाश राजभर ने प्रेम के परिवार से वार्ता किया और दुख प्रकट करते हुए निष्पक्ष जांच की बात कही बाहर निकालने के दौरान मीडिया के मुताबिक होते हुए ओम प्रकाश राजभर ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी हुआ गलत हुआ है माननीय मुख्यमंत्री जी इस घटना पर पहली नजर बनाए हुए हैं घटना का निष्पक्ष जांच होगा जांच में कोई निर्दोष को नही फसेगा
इस दौरान मीडिया ने जब बुलडोजर की चर्चा की ओमप्रकाश वगले झाक कर चुप्पी साध ली
राजभर परिवार ने ओमप्रकाश से लगायी गुहार
घटना मे नामदज तीन राजभर परिवार के परजनों घटनास्थल पर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर से गुहार लगायी और कहा कि पुलिस द्वारा हम लोगो को निर्दोष फसाया गया है जहा ओम प्रकाश ने निष्पक्ष जाच का आश्ववासन दिया
.कैसी है विडंबना
फतेहपुर के निर्मम हत्याकांड में एक ब्राह्मण परिवार के पांच लोग तथा यादव परिवार के एक के हुई निर्मम हत्या में लगातार नेताओं का आना-जाना लगा है जहां एक तरफ भाजपा वह स्वजातिय बंधु देवेश के घर पहुंचकर शोक संतावना व्यक्त कर रहे हैं वही प्रेम यादव के घर स्वजातीय बंधु पहुंच कर शोक व्यक्त कर साथ देने की बात कर रहे हैं
लेकिन कैसी विडंबना है कि आज भाजपा के सहयोगी पार्टी सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर घटनास्थल के निरीक्षण के बाद प्रेम यादव के घर पहुंच कर परिजनों से मिले जहां पुलिस परीक्षा में लगे लोग सबको बाहर रोक दिया इस दौरान लगभग 30 मिनट तक ओमप्रकाश राजभर ने प्रेम यादव के परिवार से अपना दुख बताते हुए घटना के निष्पक्ष जांच का वादा । किया