समाधान दिवस में छाए रहे राजस्व व पुलिस के अधिक मामले* *एडी एम ने कहा- कर्मचारी स्थलीय निरीक्षण कर पारदर्शिता से काम करें

समाधान दिवस में छाए रहे राजस्व व पुलिस के अधिक मामले
एडी एम ने कहा- कर्मचारी स्थलीय निरीक्षण कर पारदर्शिता से काम करें
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
घटना पर हुई कार्रवाई को देखकर अधिकारी प्रार्थना पत्र पर कन्नी काटते दिखे इसीलिए राजस्व के 17 प्रार्थना पत्र में मात्र दो का हुआ निस्तारण पुलिस का एक भी नहीं
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस ए डी एम वित्त एवं प्रशासन अरुण राय की अध्यक्षता में हुआ जहां राजस्व के 17 प्रार्थना पत्र सहित कुल 38 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र दो राजस्व का निस्तारण हुआ जहां राजस्व व पुलिस की अधिक मामले छाए रहे लेकिन अधिकारी फतेहपुर घटना को लेकर हुई व्यापक कार्रवाई में अधिकारी प्रार्थना पत्र सतर्कता वरतते देखे गए यही कारण की मात्रा राजस्व के दो का निस्तारण हुआ
आज संपूर्ण समाधान दिवस पर ए डी एम वित्त एव प्रशासन अरुण राय तथा नवागत एस डी एम रत्नेश तिवारी प्रार्थना पत्र पर लोगों की सुनवाई करते देखे गए लेकिन फतेहपुर की हुई घटना में अधिकारियों पर हुई कार्रवाई को लेकर प्रार्थना पत्र पर गोलमोल कर कन्नी काटते गए यही कारण है कि राजस्व के 17 प्रार्थना पत्र में मात्र दो का निस्तारण हुआ वहीं पुलिस के सात प्रार्थना पत्र में एक का भी नहीं
अरुण राय ने घटना को लेकर लेखपाल व कांनुगो को चेतावनी दिया और कहा कि किसी भी प्रार्थना पत्र का स्थलीय निरीक्षण कर सही रिपोर्ट लगावे वरना करवाई भुगतने को तैयार रहे
एस डी एम रत्नेश तिवारी ने एक-एक प्रार्थना पत्र को बारीकी से देखते हुए संबंधित हल्का के लेखपाल ह कानूनगो को प्रार्थना पत्र का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट लगाने को कहा
समाधान दिवस में राजस्व के 17 पुलिस के सात विकास के पांच खाद्य एव रसद एक अन्य के आठ प्रार्थना पत्र पड़े थे
समाधान दिवस में नायब तहसीलदार अनिल तिवारी तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल एल अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव उपखंड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव सहित राजस्व कर्मी उपस्थित थे