प्रेम के परिजन पहुंचे न्यायालय नोटिस का दिया जवाब 9 अक्टूबर पड़ी तारीख

प्रेम के परिजन पहुंचे न्यायालय नोटिस का दिया जवाब 9 अक्टूबर पड़ी तारीख
पुलिस सुरक्षा के बीच राम जी की पत्नी किरण देवी पहुंची थी तहसील
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेड़हा में सोमवार को जमीनी रंजिश को लेकर एक परिवार के पांच सहित 6 लोगों की हुई निर्मम हत्या में अभियुक्त प्रेम सहित तीन अभियुक्त को न्यायालय तहसीलदार से नवीन परती खलिहान व मानस की स्कूल पर अवैध कब्जा को लेकर जारी नोटिस का जवाब देने प्रेम के परिजन किरण देवी पत्नी रामजी यादव रुद्रपुर अपने अधिवक्ता गोपीनाथ यादव के साथ पहुंची जहां तहसीलदार कोर्ट द्वारापक्ष सुनने के बाद अगली तारीख 9 अक्टूबर पड़ी
मालूम हो कि तहसीलदार न्यायालय कोर्ट द्वारा हत्या में आरोपी राम भवन यादव ,गोरख यादव, परमहंस को अवैध खलिहाल परती जमीन भूमिधरी पर अवैध कब्जा को लेकर तहसीलदार कोर्ट द्घारा 67 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के द्वारा जारी नोटिस को नायव तहसीलदार अनिल तिवारी लेकर पहुचे जहां परिजन नोटिस लेने पर इनकार करने पर नोटिस को दरवाजे पर चश्पा करते हुए शनिवार तक जवाब रखने का समय दिया था जहां आज शनिवार को प्रेम के भाई रामजी की पत्नी किरण देवी रुद्रपुर तहसील में अधिवक्ता गोपीनाथ यादव के साथ तहसीलदार कोर्ट पहुंची जहां तहसीलदार कोर्ट बंद होने के बाद अधिवक्ता ने नवागत एस डी एम रत्नेश तिवारी से बात की वही तहसील दिवस पर आए ए डी एम अरुण कुमार राय से भी वार्ता की जहां दोनों ने अपनी असमर्थता जताई इस दरमियान अधिवक्ता गोपीनाथ ने किरण देवी के साथ आए सुरक्षाकर्मी से बरहज तहसीलदार कोर्ट में जाने को कहा तो सुरक्षा कर्मी ने मना करते हुए अपने अधिकारियों से बात की जहां कुछ देर बाद अतिरिक्त प्रभार रुद्रपुर चार्ज लिए अरुण कुमार यादव से बात हुई जहां आनन फानन में तहसीलदार अरुण कुमार रुद्रपुर पहुंचे जहां किरण देवी अधिवक्ता गोपीनाथ यादव के साथ अपना पक्ष रखते हुए अपने गुहार लगाई जहां तहसीलदार अरुण कुमार यादव ने पक्ष सुनते हुए स्थलीय निरीक्षण के दौरान अगली तारीख 9 अक्टूबर दी इस दरमियान कचहरी में मजमा लग रहा
गोपीनाथ यादव ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय द्वारा छप्पर व बाउंड्री वाल की नोटिस जारी की गई थी वही पक्की खलिहान पक्की नवीन पर की नोटिस को छिपाया गया था
प्रेम के परिजन के साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष इलाहाबाद सपा नेता अवनीश यादव पंकज सिंह प्रवीण अमित सहित दर्जनों समाजवादी साथ खड़े थे