संतान के सुख समृद्धि व दिर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा व्रत सुनी कथाएं

संतान के सुख समृद्धि व दिर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा व्रत सुनी कथाएं
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया जिउतिया के व्रत को लेकर नहाए खाए के साथ व्रती महिलाओं ने संतान के सुख समृद्धि व उनके दीर्घायु के कामना को लेकर महिलाओं ने जिउतिया का व्रत रखा जहां पूजा अर्चन कर कथा सुनी
शुक्रवार को जिवित्पुत्रिका व्रत पर महिलाओं ने व्रत रखकर भगवान श्री गणेश माता पार्वती व भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ कथा सुनी
इस साल जिउतिया का पर्व शुक्रवार का दिन सवार्थ सिद्ध योग होने से इसकी महत्ता और बढ़ गयी क्या महिलाओं आज व्रत रखकर कल पारण करेंगी