बेदखली का नोटिस हुआ था तामिला परिजन लेने से किया इनकार
बेदखली का नोटिस हुआ था तामिला परिजन लेने से किया इनकार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर लेड़हा में हुई निर्मम हत्या में नामजद अभियुक्त के परिजन को तहसीलदार कोर्ट से 67 ए के तहत बेदखली का नोटिस जारी हुआ जहां परिजन लेने से इनकार कर दिया
गुरुवार को तहसीलदार कोर्ट से हत्या में अभियुक्त प्रेम के परिजन द्वारा अवैध रूप से नवीन परती व खलियान की जमीन पर कब्जा को लेकर पैमाइश के दौरान सरकारी भूमि पर कब्जा में तहसीलदार कोर्ट द्वारा धारा 67 के तहत नोटिस जारी हुआ जहां तहसील के द्वारा नोटिस घर पहुंचने पर परिजनों ने लेने से इनकार कर दिया
मालूमों की मंगलवार को वांछित अभियुक्त में प्रेम के घर का पैमाइश कराया गया जिसमें खलिहान पर अबैध कब्जा पाया गया जिसको लेकर बुलडोजर चलना तय माना जा रहा था लेकिन अधिकारियों के निर्देश न होने के कारण बुलडोजर वापस चला गया जहां नियम के नियम तहत धारा 67 ए के तहत कानूनी कार्रवाई नोटिस को तमिल कराया गया जहां परिजन नोटिस लेने से इनकार कर दिया