गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रा.स.पी.जी कालेज मे चला व्यापक स्वच्छता अभियान

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रा.स.पी.जी कालेज मे चला व्यापक स्वच्छता अभियान
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया 2 अक्टूबर गांधी जयंती के पर्व पर सेवा पखवाड़ा के तहत आज रविवार को एक घंटा श्रमदान के रूप में रामजी सहाय पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, स्पोर्ट, स्वच्छ सारथी क्लब एवं रोवर्स रेंजर्स के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छांजालि कार्यक्रम के तहत श्रमदान राष्ट्र के नाम विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दरमियान महाविद्यालय परिसर की सफाई छात्र/छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई साथ ही स्वच्छता विषयक जनजागरूकता रैली भी निकाली गई।
प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडेय ने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता सभ्य और स्वस्थ समाज का आधार होता है। इसके लिए हमें सदैव जागरूक रहना चाहिए। स्वच्छता की शुरुआत घर से होती है तथा विद्यालय और समाज तक चलती रहती है। अपनी कक्षाओं को साफ सुथरा रखने की स्वयं की जिम्मेदारी होती है
तथा स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी का जनसामान्य तक पहुंचाना विद्यार्थियों की जिम्मेदारी बनती है तभी सही अर्थों में लक्ष्य को प्राप्त किया सकता है।
धीरज मद्धेशिया बृजेश कुमार डॉ. आनंद मोहन ने स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में श्री मुकेश चौधरी, श्री शीतल मद्धेशिया, श्री श्रीकांत मणि त्रिपाठी, शेषनाथ, राधेश्याम, राम प्रताप, रमाकांत, तनुज कुमार, दिलीप कुमार, ज्योति विश्वकर्मा, क्षमा सागर, मदीना, जानवी, सत्यावती तथा भारी मात्रा में अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे
संचालन स्वच्छ सारथी क्लब के नोडल अधिकारी डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया।