महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति नरायनपुर की वार्षिक बैठक सम्पन्न

महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति नरायनपुर की वार्षिक बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
तरकुलवा देवरिया महिला बहुद्देशीय सहकारी समिति नरायनपुर देवरिया की वार्षिक बैठक विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नारायनपुर बाजार में काफी धूमधाम से संपन्न हुआ। समिति के सचिव विजय श्रीवास्तव ने सबसे पहले समिति के संस्थापक पूर्व आई ए एस व सचिव भारत सरकार स्वर्गीय जे एन लाल श्रीवास्तव जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत् शत् नमन किया और कहा कि हम आज भी उनके बताए हुए मार्गों पर चलतें है। उन्होंने कहा कि इस समिति की स्थापना 2002में मात्र 80 महिला सदस्यों के साथ किया गया। स्थापना के समय कुल अंश पूंजी मात्र 24000 की थी ।आज इस समिति में महिला सदस्यों की संख्या बढ़ कर 165 हो गई है। उन्होंने कहा कि इस समिति की स्थापना का उद्देश्य एकता,स्वावलम्बन, पारस्परिक सहयोग एवं सहकारिता की भावना को प्रोत्साहित करना था ताकि महिलाओं के अन्दर आत्मविश्वास की भावना पैदा हो। उन्होंने कहा कि यह समिति अपने स्थापना काल से ही निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।यह समिति वर्ष 2022-23में8081बोरी यूरिया,1750बोरी फास्फेटिक उर्वरक तथा अन्य इफको उत्पाद का सदस्यों में वितरण कर कुल 52लाख36हजार 975रुपये का व्यवसाय करके 1लाख 6हजार 597का लाभ अर्जित किया। उन्होंने कहा कि समिति के सुचारू रूप से संचालित का ही यह परिणाम रहा कि समिति की कुल पूंजी 24000से बढ़ कर 16लाख 64हजार हो गई है। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह और बढ़ेगी। अन्त में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के परियोजना प्रबंधक डॉ नितीश सिंह, श्री शरद श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य), समिति के लेखाकार श्री जयसेन विश्वकर्मा, केन्द्र प्रभारी अर्जुन प्रसाद और समिति की अध्यक्षा श्रीमती मालती देवी सहित वहां पर उपस्थित सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।