रंजीस को लेकर युवक ने वृद्घ पर हसिया से किया जानलेवा हमला हालत चिंताजनक

रंजीस को लेकर युवक ने वृद्घ पर हसिया से किया जानलेवा हमला हालत चिंताजनक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर नगर स्थित भरटोला वार्ड में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने गुरुवार बुधवार की रात धारदार हथियार से एक वृद्ध पर जानलेवा हमला कर दिया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है
सूचना मिलते ही पुलिस युवक को हथियार सहित पड़कर थाने ले गए जहां वृद्ध के पुत्रवधू के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर उक्त युवक को जेल भेज दिया
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के भरटोला वार्ड निवासी शेषनाथ पुत्र गंगा राजभर उम्र 50 वर्ष पुरानी रंजीस को लेकर दो साल विजली के पोल गाड़ने के लेकर हुए विवाद में अपने बगल गीर हरखू उम्र 70 वर्ष पुत्र हरदेव को बुधवार की रात्री घर में घुसकर धारीदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वृद्ध की हालत चिंताजनक हो गई जहां उसका इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है
हरकू के पुत्रवधू सुमित्रा देवी के तहरीर पर पुलिस ने शेषनाथ के के विरुद्ध धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर उक्त को जेल भेज