नवागत एसडीएम योगेश कुमार ने किया रुद्रपुर का चार्ज भार ग्रहण

नवागत एसडीएम योगेश कुमार ने किया रुद्रपुर का चार्ज भार ग्रहण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
कहा शासन की योजनाओं का पालन करने के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाना होगी प्राथमिकता
एक साल के अंदर चार एसडीएम का हुआ तबादला
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के 57 वे एसडीएम के रूप में
नवागत एस डी एम योगेश कुमार गौड़ ने सोमवार को चार्ज भार ग्रहण किया जहां अधिकारी कर्मचारियों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया
मालूम हो कि रविवार को सायं अचानक विपिन द्विवेदी का तबादला देवरिया के लिए हो गया जहां देवरिया के एसडीएम को रुद्रपुर को कमान सौंप गई
एक साल के अंदर रूद्रपुर तहतील से चार एस डी एम का तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है जहां देवरिया के तेज तर्तार इमानदार छवि माने जाने वाले एसडीएम शुक्ला लगभग 8 माह ,मंजूरअहमद 8 दिन, अरुण कुमार वर्मा 23 दिन विपिन द्विवेदी 70 दिन तक रुद्रपुर बने रहे
नवागत एसडीएम योगेश कुमार ने कहा कि शासन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना और उनका पालन करने के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी