मातृभाषा ही हमें अपनी संस्कृति के साथ जोड़ती है- रविकान्त मणि

मातृभाषा ही हमें अपनी संस्कृति के साथ जोड़ती है- रविकान्त मणि
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रामचक स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में गुरुवार को हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया जहा ‘राष्ट्र के विकास में हिंदी की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया
निवंध प्रतियोगिता मे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को
मुख्य अतिथि रविकांत मणि त्रिपाठी द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र, पेन व डायरी प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया ।
रविकांत मणि ने अपने संबोधन के माध्यम से देश की मातृ भाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देने तथा अन्य विदेशी भाषाओं की तुलना में हिन्दी को अधिक महत्व देने के लिए प्रोत्साहित किया
छात्र संघ अध्यक्ष खुशबू यादव व मन्त्री कार्तिक सिंह ने सभी अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में विजय बहादुर सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रशान्त सिंह, गौतम शर्मा, साक्षी विश्वकर्मा, तारकेश्वर विश्वकर्मा, प्रियंका यादव, सरोज देवी, आरती प्रजापति, निवेदिता गुप्ता, प्रतीक सिंह व नेहा मिश्रा सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे
अध्यक्षता संजय कुमार यादव व संचालन महक बरनवाल ने किया
विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने हिन्दी दिवस की बधाई देते हुए सभी के प्रति आभार जताया ।