मेरी माटी मेरा देश के तहत भाजपाईयों ने एकत्र किया अक्षत व मिट्टी

*मेरी माटी मेरा देश के तहत भाजपाईयों ने एकत्र किया अक्षत व मिट्टी
*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
तरकुलवा, देवरिया मेरी माटी मेरा देश के तहत भाजपाईयों ने बरिष्ठ नेता अम्बुज शाही के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिसवा तथा नारायनपुर में घर घर पहुंच कर अक्षत व मिट्टी अमृत कलश में एकत्र किया, और लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस अवसर भाजपा के बरिष्ठ नेता अम्बुज शाही ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान देश को स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा को याद दिलाता है। और इस कार्यक्रम में हम उन महान बलिदानियों को याद करते हैं जिन्होंने इस देश पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस कार्यक्रम के तहत सिसवा में प्रधानपति रामधारी यादव ने वहां पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर सिसवा में पूर्व प्रधान कुबेर गुप्ता, अरुण कुमार सिंह (पप्पू सिंह), गोविन्द गुप्त, विनायक यादव सहित समस्त सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।इसी के तहत् नारायनपुर में पूर्व मण्डल अध्यक्ष इन्द्रदेव चौहान, पूर्व प्रधान व भाजपा नेता सरल यादव ,बूथ अध्यक्ष व पुराने भाजपाई लालजी यादव, बलिराम कुशवाहा, हीरालाल शर्मा, युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सत्यम अंकित राव,महेश चौहान, प्रेमचन्द साहनी, जितेन्द्र प्रसाद, सन्तोष जायसवाल, नन्दलाल यादव, उमेश सिंह, सोनू बाबू, किशोर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।