बाबा रामदास की याद में भव्य मंदिर का होगा निर्माण जयप्रकाश निषाद

बाबा रामदास की याद में भव्य मंदिर का होगा निर्माण जयप्रकाश निषाद
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
अयोध्या से पधारे महंत ने रखी मंदिर के नीव की आधारशिला
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम करौता में स्थित करौता कुटी के महन्थ व्रह्मलीन बाबा रामदास के प्रथम पुण्य तिथि पर मंदिर परिसर में बाबा की याद में बनने वाले राम दरबार व हनुमान जी के नवनिर्मित मंदिर का आधारशिला अयोध्या से पधारे स्वामी रामानंद शरण महाराज व महेश रामदास जी पांचाल विश्वकर्मा मंदिर द्वारा रखा गया जहा विद्वानों द्वारा वैदिक रिति से पूजा अर्चन किया गया इस दरमियान एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जहां उपस्थित हजारों की संख्या में बाबा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि स्वर्गीय रामदास के प्रथम पुण्य तिथि पर उनकी याद में मंदिर परिसर में राम दरबार के साथ हनुमान जी व दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित होगी जो गांव वासियों के सहयोग से बनाया जाएगा
ब्लाक प्रमुख उषा पासवान ने कहा कि मंदिर के निर्माण में हर संभव सहयोग करेंगी