जानलेवा हमले में एक नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
जानलेवा हमले में एक नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सुरौली थाना क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग सोनार टोला निवासी रीता देवी ने तहरीर देकर उक्त गांव के लोगों पर चोरी सहित जान से मारने का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया
बढ़या बुजुर्ग सोनार टोला निवासी रीता देवी पत्नी रमेश ने दिए गए तहरीर में कहा कि 3 सितंबर को रात्रि में गांव के मनीष व उसके साथी चोरी की नीयत से घर में घुस गए जहां खुटे से बधे गाय को खोल लिया तथा मोटरसाइकिल को खोलने का प्रयास किया जिस पर मेरे पति जग गए और पहचान लिया तो उन्होंने ईट पत्थर लाठी डंडे से जानलेवा हमला किया जिससे मेरे पति के नाक कान जबड़ा चेहरे पर गंभीर छोटे आ गई जहां मेरे बगल मेरे को पति को इलाज हेतू ले गये जहां आज भी मेडिकल कॉलेज में बेहोशी की हालत में है जिनका इलाज चल रहा है
जिस पर पुलिस ने मनीष व कुछ अज्ञात लोगों पर 323 325 457 307 380 511 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया