ए टी एम पर जालसाज सक्रीय महिला का ए टी एम कार्ड छीन कर भागे

ए टी एम पर जालसाज सक्रीय महिला का ए टी एम कार्ड छीन कर भागे
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
मौके पर पहुंची पुलिस ने ए.टी.एम.कार्ड को कराया लाक
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम हड़ही निवासी एक महिला का आदर्श चौराहा स्थित एटीएम पर पहले से खड़े जालसाजो ने महिला का कार्ड लेकर भाग गए जहां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस में ग्राहक सेवा केंद्र से एटीएम कार्ड को लॉक करते हुए मामले की छानबीन कर रही
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हड़ही निवासी रीना पासवान पत्नी भीम पासवान गुरुवार के दोपहर आदर्श चौराहा स्थित एस बी आई की एटीएम में पैसा निकालने गई थी जहां पहले से खड़े जाल साजों ने अपने झांसी में लेकर उसका कार्ड ले लिया और कोड जान गये और महिला को झासा देकर अपने वाहन से कार्ड लेकर भागने लगे जहां महिला के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने उसका पीछा किया परंतु वह भाग गए सूचना मिलते ही टाउन इंचार्ज केशब मौर्य पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे जहां सर्वप्रथम महिला के एटीएम कार्ड को लाक कराया बताया जाता है कि महिला का कार्ड बैंक ऑफ़ बड़ौदा का था जो एसबीआई की एटीएम से पैसा निकालने आई थी और पहले से खड़े जालसाजो से हेल्प मांगने लगी तो उन्होंने हेल्प के बहाने उसका कोड नंबर जान लिया और झांसा देकर कार्ड लेकर भाग गये
जब मौके पर मीडिया कर्मी एटीएम पर पहुंचे तो वहां कोई एटीएम पर गार्ड नहीं दिखा और वहां पर लगे कैमरे का तार भी टूटा था ऐसे बड़ी लापरवाही से कोई भी घटना घट सकती है