शिक्षक दिवस पर न.पं. अध्यक्ष व प्रतिनिधि ने शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर न.पं. अध्यक्ष व प्रतिनिधि ने शिक्षकों को किया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया शिक्षक दिवस पर रामजी सहाय पीजी कॉलेज में नगर पंचायत द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम व प्रतिनिधि छठठे लाल निगम द्वारा शिक्षक सहित सेवा निवृत शिक्षको व समाज से जुड़े लोगो को फूल माला व अंग क्स्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के पूर्व स्व रामजी सहाय व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रतिनिधि छठठे लाल निगम द्वारा किया गया नगर के सेवानिवृत शिक्षक सहित अन्य सेवा से जुड़े लोगों को अंग वस्त्र व प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
छठठे लाल निगम ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य की नीव है जो कहकरा से लेकर ए बी सी डी तक के साथ वच्चो को शिष्टाचार का भी ज्ञान देते हैं जो सम्मानित योग्य है जिनका आज शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधा निगम प्रतिनिधि छठठे लाल निगम
अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव राम जी सहाय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ बृजेश पांडे सहित सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे