मुठभेड़ मे वदमास को पुलिस ने गोली मारी

मुठभेड़ मे वदमास को पुलिस ने गोली मारी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
पुलिस पर फायरिग कर भाग रहा था वदमास
रूद्रपुर देवरिया एक माह पूर्व गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कटाई मे सहज जन सेवा केंद्र पर लूट मे वाछित बदमाश होने की सूचना एसओजी टीम के साथरूद्रपुर व गौरी वाजार की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कालावन के कुर्ना नाले के पास उसका पीछा किया तो वह पुलिस पर फायर झोंक दिया जहां पुलिस ने जवाबी फायर किया जो बदमाश के पैर में गोली लगी वदमास गौरी बाजार थाना क्षेत्र के पनहाना गांव रहने वाला मन्नू उर्फ कामेश्वर है मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली से घायल को पुलिस जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कर रही है
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने ने बताया कि वांछित अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं उसके ऊपर ₹25 हजार का इनाम घोषित है मुठभेड़ मे फायर की किए गए हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है उसके साथ एक साथी था जो फरार हो गया जिसको पुलिस गिरफ्तारी के लिए दविश दे रही है
मुठभेड़ में एस ओ जी टीम के साथ रुद्रपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह गौरी बाजार थाना प्रभारी राजू सिंह सहित हमराही पुलिस थे