नायब तहसीलदार के पद शिवेंद्र कुमार कौन्डिल की रुद्रपुर में हुई पहली पोस्टिंग

नायब तहसीलदार के पद शिवेंद्र कुमार कौन्डिल की रुद्रपुर में हुई पहली पोस्टिंग
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील में नायव तहसीलदार के रूप में गोरखपुर निवासी शिवेंद्र कौन्डिल की पहली पोस्टिंग रुद्रपुर में नायव तहसीलदार के पद पर हुई
जहां उन्होंने आज सोमवार को चार्ज भार ग्रहण किया
मालूम हो कि नायब तहसीलदार कर्ण सिंह का प्रमोशन होने के उपरांत ट्रांसफर गैर जनपद हो गया था तब से नायव तहसीलदार का पद रिक्त था जिसका कार्यभार नायव तहसीलदार महेन अनिल तिवारी देख रहे थे
शिवेंद्र कौन्डिल ने कहा कि बार बेंच से सामाजिक से स्थापित कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी