नाबालिक पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी के आरोप में माँ ने थाने में दी तहरीर

नाबालिक पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी के आरोप में माँ ने थाने में दी तहरीर
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांगा कोड़र निवासी मंजू देवी ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने नावालिक पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार व मना करने पर मारने पीटने का रुद्रपुर थाने में तहरीर दी थाने में दी
दी गयी तहरीर में मंजू देवी पत्नी बटलू राजभर ने कहा कि एक सितंबर को रात्रि मेरी पुत्री शौच के लिए गई थी जहां उक्त गांव के ही कुछ लोग उसे गन्दी नियत से घसीट कर खेत में ले गए जहां शोर मचाने पर मैं भी गई तो उक्त लोगों ने मिलकर मारा पीटा जब मैं थाने में तहरीर के लिए चली तो उक्त के साथ अन्य और लोग आकर घर पर मार पीट का समान तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी