सचल दल का दिखावा चालानी मिठाई की भरमार रही बाजारों में
सचल दल का दिखावा चालानी मिठाई की भरमार रही बाजारों में
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसासन लखनऊ द्वारा जनपद के तहसील क्षेत्र में चलाए जा रहे खाद्य पदार्थ की चेकिंग अभियान दिखावा रहा जहां त्योहार पर बाजारों में चलानी मिठाई की भरमार रही और सचल दल नमूना के नाम पर शुन्य रहा
मालूमों हो की खाद्य विभाग के सचल बैन द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो खानापूर्ति के लिए है
रक्षाबंधन के त्यौहार में रुद्रपुर मदनपुर राम लक्षन आदि जगहों पर धड़ल्ले से चालानी मिठाई बिकती रही और खाद्य विभाग चेकिंग के नाम पर कोरम पूरा करता रहा जबकि सरकार नकली खोवा सिंथेटिक मिठाई आदि को लेकर लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी चेकिंग के नाम पर कोरम पूरा कर रहे हैं क्योंकि हर दुकानों से इन्हें सुविधा शुल्क मिलता है चेकिंग के नाम पर केवल कोरम पूरा कर दी जाती है