देश के लिए शहीद संतोष यादव की बेटी से सपा नेता ने बधवायी राखी

देश के लिए शहीद संतोष यादव की बेटी से सपा नेता ने बधवायी राखी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया देश के लिए शहीद हुए कोरवा निवासी संतोष यादव की बेटी से रक्षाबंधन पर सपा नेता अवनीश यादव ने राखी बंधवाकर उसका हौसला अफजाई करते हुए आजीवन साथ देने को कहा
मालूम कि भारतीय सेना के जवान रूद्रपुर तहसील क्षेत्र को कोरवा निवासी संतोश यादव देश की सीमा पर रक्षा करते हुये आतंकवादी हमले में 19.2.22 को शहीद हो गए थे जहां उनकी दो बेटियां जान्हवी 11 वर्ष कंचन 8 वर्ष है
आज रक्षाबंधन पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष/सपा नेता अवनीष यादव ने शहीद के घर पहुंच कर उनकी बेटियों से राखी बंधवाते हुए आजीवन साथ देने को कहा