रक्षाबंधन पर सुरक्षा को लेकर पुलिस रही एलर्ट

रक्षाबंधन पर सुरक्षा को लेकर पुलिस रही एलर्ट
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
क्षेत्राधिकारी ने भीड़ को देखकर रोडवेज बसों का लिया जाएगा
रुद्रपुर देवरिया रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देश क्रम में क्षेत्राधिकारी ने बस स्टेशन सहित बाजारों में सुरक्षा को लेकर जायाजा लिया क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने रक्षाबंधन पर निशुल्क रोडवेज में महिलाओं की यात्रा पर बस स्टेशन परिसर में महिलाओं की लगने वाली भीड़ को देखकर भीड़ व वसो का जायजा लिया जहां सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया
इधर डाउन इंचार्ज केशव मौर्य अपने हमराहियों के साथ खजुहा चौराहा, आदर्श चौराहा, बस स्टेशन ,जमुनी चौराहा, सेमराना पर लगने वाली भीड़ व जाम को लेकर जम रहे जहां आज कोई भी जाम नहीं लगा
क्षेत्राधिकारी ने कहा कि भाई-बहन के अटूट बंधन का त्यौहार है जहां बहन भाई को राखी वाधने के लिए यात्रा करती हैं जिनमें सुरक्षा हेतु पुलिस लगी है