विद्यालयों में रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बनाओ प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विद्यालयों में रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बनाओ प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रक्षाबंधन के पद पर विद्यालय में राखी बनाओ प्रति स्पर्धा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं ने अपने हस्तकला का प्रदर्शन करते हुए राखी बनाई तथा अपने भाइयों के कलाई पर राखी भी वाधी
रुद्रपुर नगर स्थित उदय अकादमी में राखी बनाओ प्रति स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओ निकी यादव शिवम यादव अन्य गुप्ता इसका शर्मा आदित्य सिंह आयुषि चौरसिया ने हस्तकला का प्रदर्शन करती हुई आकर्षक राखी का निर्माण किया
प्रबंधक दयानंद सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहनों के पवित्र त्यौहार है जहां बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना करती हैं इस कार्यक्रम अध्यापक रंजना सिंह प्रीती सिंह पवन यादव ममता प्रजापत रंजना वर्मा विवेकानंद थे
इसी क्रम मे आर एस मेमोरियल स्कूल में नगवा रवास मे राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
प्रतियोगिता में बच्चो को चार ग्रुपो आजाद हाऊस, महात्मा गांधी हाऊस, बोस हाऊस, और भगत हाऊस में बाटा गया था। जिसमे बोस हाऊस को प्रथम, आजाद हाऊस को द्वितीय तथा महात्मा गांधी हाऊस को तृतीय स्थान मिला।
इस अवसर पर मनोज दुबे,सुशील यादव,सुनील चौधरी,लक्ष्मीकांत दुबे, मांडवी पांडे, मधु सिंह, श्वेता शुक्ला, निधि सिंह, इंद्रबालिका सिंह, बबीता राव, अंकिता सिंह, ज्योति गुप्ता, राधा प्रदुम्न दुबे, सात्विक द्विवेदी आदि लोग उपस्थित थे