रा.स.पी.जी.कालेज मे खेल दिवस के रूप में मना मेजर ध्यान चंद की जयंती

रा.स.पी.जी.कालेज मे खेल दिवस के रूप में मना मेजर ध्यान चंद की जयंती
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
खेल हो या पढ़ाई एकाग्रता से करें तभी मिलेगी सफलता-प्राचार्य
रूद्रपुर देवरिया रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर मे शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा हाकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनाई गयी
कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुयी
प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार पाण्डेय ने अपने संदेश में कहा कि मेजर ध्यान चंद का जैसा नाम है वैसा ही उनका काम भी था, हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, हम जो भी काम करें उस काम में पूरी एकाग्रता से लग जाए,चाहे वो खेल का क्षेत्र हो या फिर कोई और,तभी हम सफल हो सकते हैं,यही सफलता का मूल मंत्र है, डॉ.शरद वर्मा ने मेजर ध्यान चंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि खेल से हम में मिलजुल कर काम करने की भावना का विकास होता है जिससे हम मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से कर लेते हैं,खेल के मैदान में हम जाति, धर्म क्षेत्र की भावना से उपर उठकर केवल अपनी टीम के लिए खेलते है
,डॉआनंद मोहन ने कहा कि खेल से हमारा मानसिक और शारीरिक विकास होता है जिससे हम स्वस्थ होकर स्वस्थ मस्तिष्क से देश की सेवा कर सकते हैं,
डॉ.विमल कुमार ने भी खेलो की महत्ता पर प्रकाश डाला,
संचालन आयोजक डॉ बृजेश कुमार ने किया,
इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति थी