तहसील कैंपस में बने केबिन में बिखरा कूड़ा करकट

तहसील कैंपस में बने केबिन में बिखरा कूड़ा करकट
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
।
रुद्रपुर देवरिया मोदी सरकार द्वारा चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान रुद्रपुर तहसील ठेगा दिखा रहा है जहां स्वच्छता अभियान की रैली में झंडा दिखाने वाली तहसील पर ही गंदा पसरा पड़ा है तहसील के अंदर नजारत ऑफिस के आगे एक केबिन बनाया गया है जो खाली है जहां कूड़ा करकट बिखरा हुआ है जिसे देखकर लगता है कि महीनो से यहां सफाई नहीं है जबकि तहसील में लगभग एक दर्जन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कार्यरत है यही नहीं द्वितीय तल में जाने के लिए सीड़ी का किनारा पीक दान बना हुआ है जबकि रोजाना अधिकारी इसी रास्ते से आते जाते हैं
इस संबंध में एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी ने कहा कि केबिन किस मकसद से बना है उसे पता लगा कर उसमें ऑफिस स्थापित कराया जाएगा जिससे गंदगी न फैले