मारपीट के साथ चार पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

मारपीट के साथ चार पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर निवासी एक महिला ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ साहित मारपीट करने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने चार के विरुद्ध मारपीट सहित छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत किया
महिला ने दिए गए तहरीर में कहा कि गांव के राहुल बजरंगी निखिल राम दरस मेरे नाबालिक पुत्री को खेत में ले जाकर छेड़छाड़ कर रहे थे जहां छोटी पुत्री ने देखा तो शोर मचाया जहां हमारे पटीदारों दौड़ी भाग गये फिर दरवाजे पर चढ़कर उक्त व्यक्तियों ने गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से मारा जहां सत्यदेव बुरी तरह घायल हो गए पुलिस ने चारों के विरुद्ध 354 323 504 506 मारपीट सहित छेङछाड़ का मकदमा दर्ज किया