बथुआ रिवर फ्रंट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर न.पं. ने नाव के साथ लगाए तैराक

बथुआ रिवर फ्रंट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर न.पं. ने नाव के साथ लगाए तैराक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया सावन मास के शुक्ल पंचमी में सोमवार को पड़ने वाले नागा पंचमी के त्यौहार पर रुद्रपुर नगर के सेमरौना स्थित बथुआ रिवरफ्रंट पर मेला लगा जहां पुलिस के साथ नगर पंचायत ने भी नाव पर तैराकों की व्यवस्था कराई
मालूम होगी नाग पंचमी नाग देवता की पूजा के लिए समर्पित है जहां श्रद्धालु नाग देवता को दूध व लावा चढ़ाते हैं ऐसी मान्यता है की नाग की पूजा से सुख समृद्ध के साथ किसी प्रकार का भय नहीं होता है जहां सोमवार को बयुवा रीवर फ्रंट पर लगने वाले मेला को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए किसी अनहोनी की शंका से नाव के साथ तैराको को लगाया था
त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ