एक सप्ताह बीत गया पुलिस नहीं कर सकी लूट का पर्दाफाश
एक सप्ताह बीत गया पुलिस नहीं कर सकी लूट का पर्दाफाश
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बैरिया चौराहा पर ग्राहक सेवा केंद्र से एक सप्ताह पूर्व 38 हजार . की हुई लूट में एस ओ जी सहित चार थानों के लगी टीमों ने बदमाशों का पता नहीं लगा सकी जबकि इसी बीच बदमाशों ने गौरी वाजार थाना क्षेत्र के कटाई में एक बीसी संचालक को गोली मार कर लूट कर ली थी जहां उच्चधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र वदमासो को पकड़ने का निर्देश दिया था लेकिन एक सप्ताह बीत गया गठित टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण नहीं कर सकी
क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह ने बताया कि गठित टीम सर्विलास व मुखबीर के जरिये बदमाशों के गिरहबान तक पहुंच चुकी है शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा