अखंड कीर्तन के 27 वें दिन यजमानो ने कराया पूजन अर्चन

अखंड कीर्तन के 27 वें दिन यजमानो ने कराया पूजन अर्चन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया श्री दुग्धेश्वरनाथ रुद्रपुर मन्दिर परिसर में विश्वकल्याणार्थ सार्वजनिक सहयोग से एक माह तक अनवरत चल रहे “अखंड संकीर्तन” के 27 वें दिन व्यवसाई श्री दीपचंद वर्मा के सुपुत्र, किराना गल्ला थोक व्यापारी भोंला गुप्ता के अनुज राजा राम साहू गुप्ता जी(पुराना चौक) के सुपुत्र रवीन्द्र गुप्त ने सपत्नी बतौर यजमान पूजन अर्चन किया जिसमें पुरोहित प्रकांड विद्वान श्री कृपानरायण मिश्र रहें।
आयोजक मण्डल के संरक्षक पीठाधीश्वर श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर महंत श्री रमाशंकर भारती जी,श्री रामजतन पुजारी
कौशल किशोर सिंह जयबहादुर गौतम ,सुनील कुमार गुप्ता मनोज रूंगटा त्रिभुवन वर्मा, संजय गार्ड,रूद्रनाथ मिश्र , उत्कर्ष रावत ,अभिषेक मिश्राश्री भोला गुप्ता ,दीपचंद वर्मा दिग्विजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।