असलहा के बल पर बदमाशों ने एस वी आई के ग्राहक सेवा केन्द पर की लूट

असलहा के बल पर बदमाशों ने एस वी आई के ग्राहक सेवा केन्द पर की लूट
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
संचालक के तहरीर पर अज्ञात पर लूट का मुकदमा दर्ज
वी सी पर सीसीटीवी कैमरा न होने से पुलिस की बढ़ी परेशानी
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरिया चौराहे पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फ्रेंचाइजी बैंक मित्र की दुकान से बदमाशों ने असलहा के बल पर लगभग 40 हजार लूट कर फरार हो गए जिसकी सूचना मिलते ही रुद्रपुर व सुरौली थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लेते हुये क्षेत्राधिकार जिलाजीत सिंह को टीम गठित कर बदमाशों के पकड़ने हेतु निर्देश दिए
बताया जाता है कि ग्राहक सेवा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे थे
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर नगर के पूर्वी तिवारी टोला निवासी तीर्थराज तिवारी उर्फ संगम पुत्र चंद्रमोहन तिवारी की वैरिया घाट पर ग्राहक सेवा केंद्र की दुकान है जिनके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फ्रेंचाइजी है जहां रोज की भांति वह कार्य कर रहे थे कि शनिवार के अपराह्न लगभग 12 वजे पर दो मोटरसाइकिल सवार युवक मुंह पर कपड़ा बांधे अंदर आए और खाता खोलने के वहाने असलहा सटाकर संचालक के पास रखा पैसा लगभग ₹40 हजार लूट लिए
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवीन सिंह हल्का के दरोगा अंजनी यादव वह सुरौली थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन कर रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मौके पर पहुंचकर घटना का स्थल का जायजा लेकर
टीम गठित कर बदमाशों के गिरफ्तारी हेतू निर्देश दिए
पुलिस ने तीर्थराज तिवारी के तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध लूट का मुकदमा पंजीकृत किया
वाक्स
बिना सुरक्षा के कुकुरमुत्ता की तरह खुल रहा है बी सी
सरकार द्वारा वैक के ग्राहको को सहूलियत देने हेतू नगर से लेकर गांव तक बैंक अपना फ्रेंचाइजी नियुक्त कर रही है ताकि आसानी से ग्राहक सुविधा का लाभ ले ले लेकिन इन केंद्रो पर सुरक्षा का कोई मानक नहीं दिख रहा र्ह जबकि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली में की गई बैठक में ग्राहक सेवा केंद्र को साफ तौर पर निर्देशित किया गया था कि दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए तथा कैश ले जाने व आने में पुलिस को सूचना दी जाए लेकिन सवाल यह उठता है कि सरकार द्वारा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के समृद्वी .संजीवनी. बकराकी अत्यादी सेव आदि दर्जनों कंपनियां से एग्रीमेट है जहां बैंक द्वारा इन एजेंसियों को अच्छे लोकेशन की जानकारी दी जाती है जहां पर एजेंसियां अपना बी सी के नियुक्त करती हैं लेकिन एजेंसी सुरक्षा के अंतर्गत कोई ध्यान नहीं देती जिससे आए दिन घटना घट रही है