विकास की बहती धारा की आस में बरहज नगर पालिका का एक वार्ड ऐसा भी

विकास की बहती धारा की आस में बरहज नगर पालिका का एक वार्ड ऐसा भी।
वाहिद अन्सारी की रिपोर्ट
तहसील बरहज जनपद देवरिया, बरहज नगर पालिका क्षेत्र का यह अनाथ कहे जाने वाले वार्ड संख्या-18 पटेल नगर पश्चिमी दक्षिणी, विकास की बहती धारा से कोसों दूर है। आपको बताते चले बरहज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अजीत जयसवाल के शासनकाल में, इस वार्ड में ही नहीं नगर पालिका के बहुत से क्षेत्र में विकास का कार्य देखने को मिला था, जो वर्तमान में अभी भी दिखाई देता है, पटेल नगर पश्चिमी दक्षिणी वार्ड संख्या- 18 का यह वार्ड विकास के नाम से कोसों दूर है, इधर रहने वाले लोगों के बताएं अनुसार आज भी बरहज नगरपालिका का यह वार्ड अभी भी अनाथ है। इस वार्ड के लोगों का कहना है किसी भी चुनाव के समय ही बहुत सारे प्रतिनिधि इस वार्ड के लोगों का तत्काल प्रभावी रूप से, हर समस्या जानने के लिए चुनाव होने तक उपस्थित रहते हैं, एवं बहुत सारे वादे इरादे करके जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद इस वार्ड में धरातल पर कोई इस वार्ड का विकास नजर नहीं आता। इस वार्ड से जुड़ा यह शॉर्टकट रास्ता जो बरहज थाना परिसर के पीछे से सरयू आरती घाट तक जाता है जहां कभी इस रास्ते से, श्रद्धालु सरयू आरती घाट तक पूजा अर्चना करने के लिए जाया करते थे। यह खुला पड़ा नाला टूटी सड़क, और इस रास्ते से सटे हुए मकानों का शौचालय का पानी जो खुले पड़े हुए नाले में जाता है जिससे इस खुले पड़े नाले के करीब रहने वाले लोगों का भीषण दुर्गंध की वजह से रहना मुश्किल हो रहा है। इस सावन महीने के मौके पर तमाम कांवरिया जो अनजाने से इस रास्ते से अगर गुजरते हैं तो उन्हें इस रास्ते में गंदगी और भीषण दुर्गंध के बीच होते हुए सरयू घाट तक जल भरने के लिए जाना पड़ता है, हालांकि मेन रोड से सरयू घाट तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को यह रास्ता काफी सुलभ पड़ता है, बहुत सारे समाचार पत्रों एवं चैनलों के जरिए इस वार्ड की समस्या को शासन तक दिखाने की कोशिश की गई लेकिन खबर चलने के बाद, बरहज नगरपालिका के कर्मचारी एवं अधिकारी फॉर्मेलिटी के लिए आकर इस जर्जर सड़क और खुले पड़े नाले का निरीक्षण एवं इस रास्ते का नाप वगैरह करके सिर्फ दिखावे के लिए चले जाते हैं लेकिन तत्काल प्रभावी रूप से अभी तक कोई विकास का कार्य नजर नहीं आया।
इस वार्ड की जनता 2024 के चुनाव का इंतजार कर रही है की इस चुनाव में आने वाला अगला प्रतिनिधि इस अनाथ कहे जाने वाले वार्ड के लिए क्या आश्वासन देता है।