ए डी एम ने वंधे पर हुए कार्यों का लिया जाएगा अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश

ए डी एम ने वंधे पर हुए कार्यों का लिया जाएगा अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया नवागत ए डी एम राजस्व एवं वित्त ने रुद्रपुर प्रथम आगमन में कछार क्षेत्र का दौरा बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ किया जहां कटान निरोधक हो रहे कार्यों को देखते हुए बाढ़ से सतर्क रखने का निर्देश दिया साथ ही अधिकारियों का नंबर भी प्राप्त किया
मंगलवार को ए डी एम राजस्व एवं वित्त अरुण कुमार राय ने बाढ़ खंड के एक्सियन नरेंद्र जड़िया व रुद्रपुर एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह के साथ रुद्रपुर के गायघाट में हुए कार्य कंक्रीट जियो मैट्रिक्स के कार्यों को देखा जहां के स्टोर को भी चेक किया तत्पश्चात पिडरा एप्रोच को देखते हुए पीडब्ल्यूडी को अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए स्थापित बाढ़ चौकी का भी निरीक्षण किया ए डी एम ने निवा बनकटी भेडी आदि पर कटान निरोधक हुए कार्यों को देखते हुए संतुष्टि जताई तथा अधिकारियों से बाढ़ को देखते हुए सतर्क रहने को कहा साथी एक्सियन को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित करते हुए अपने बंधो पर अपने कर्मचारियों वअधिकारियों पर बराबर निगरानी करने को कहा
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी एक्सियन नरेन्द्र जड़िया प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह सहायक अभियंता सचिन अग्रवाल अशोक द्विवेदी रवि शंकर सहित अवर अभियंता उपस्थित थे