ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी पाठशाला का हुआ शुभारंभ

*ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी पाठशाला का शुभारंभ
किया चेयरमैन सुधा निगम ने*
मिलेगा निशुल्क आध्यात्मिक ज्ञान
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के इमामबाड़ा चौराहे स्थित योगेंद्र तिवारी के मकान में ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी निशुल्क पाठशाला का शुभारंभ रुद्रपुर के चेयरमैन सुधा निगम ने फीता काटकर किया
सुधा निगम ने कहा कि रुद्रपुर में आध्यात्मिक ज्ञान पाठशाला की कमी थी जिसकी संचालिका रीना देवी ने किया पाठशाला में लोगों को निशुल्क आध्यात्मिक ज्ञान मिलेगा
संचालिका रीना देवी ने बताया कि इस ब्रह्माकुमारी ईश्वरी निशुल्क पाठशाला सत्संग भवन में निशुल्क आध्यात्मिक ज्ञान मिलेगा जिसमें चरित्र निर्माण सहज राजयोग की भी शिक्षा दी जाएगी
शुभारंभ में पाठशाला के संरक्षक रमेश जायसवाल मंगल तिवारी रामसहाय यादव वी के शिव शंकर आदि लोग थे