पत्नी के तहरीर पर पति समेत चार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
पत्नी के तहरीर पर पति समेत चार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया बड़हलगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी काजल देवी ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श चौराहा स्थित अपने पति परमेश्वर व उनके परिजनों पर दहेज मांगने तथा जान से मारने पीटने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने पति समेत सास ननंद देवर पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया
गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी किरण देवी पत्नी परमेश्वर निषाद ने रूद्रपुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि मेरी शादी 24.5 .20 को रुद्रपुर के आदर्श चौराहा निवासी परमेश्वर निषाद पुत्र स्वर्गीय भभूति निषाद के साथ धूमधाम से हुई थी जहां मेरे पिता अपने हैसियत मुताबिक दान दहेज नगद सहित दिए थे जहां पर जनों द्वारा 2 .8. 20 को मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी जहां मोटरसाइकिल न देने पर मेरे पति मारने पीटने तथा घर से निकाल दिए उसी दौरान मेरे पति विदेश चले गए जहां 18 माह बाद वापस आने पर कुछ संभ्रांत लोगों के समझौते के अनुसार पुनः में ससुराल आई जहां 22 मई को मेरे पति के साथ मिलकर सास ननंद व देवर ने बुरी तरह मारा और कमरे में बंद कर मिट्टी का तेल छिड़क दिया ओर मुझे मारने का प्रयास करने लगे जहां अचेत अवस्था में मुझे आदर्श चौराहा के आगे छोड़कर
पुलिस में काजल देवी के तहरीर पर पति परमेश्वर सहित सास ननंद व देवर पर 323 504 506 498 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया