कोटा चयन में विलंब को लेकर ग्रामीणों ने किया तहसील पर प्रदर्शन

कोटा चयन में विलंब को लेकर ग्रामीणों ने किया तहसील पर प्रदर्शन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम भभवली के निरस्त कोटा के पुनः चयन में विलंब को लेकर गुरुवार को आज सैकड़ों महिला पुरुष ने तहसील पर धरना प्रदर्शन किया और शीघ्र ही कोटा चयन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा जहां मौके पर पहुंचे एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह के द्वारा 8 अगस्त को दिन निर्धारित करने पर प्रदर्शनकारी माने
बताते चलें कि भभवली ग्रामसभा के अंतर्गत गोपालापुर वगही भभवली सरया का नवल बिहारी पांडे के नाम से कोटा था जहां छः माह पूर्व अनियमितता के चलते निरस्त कर दिया गया था और कोटा दीनापार के कोटेदार विकास दुबे में अटैच कर दिया गया था जहां गांव वासियों को राशन लेने में आने-जाने में दिक्कत हो रही थी ग्राम वासियों ने कोटा चयन को लेकर लगातार पत्रक देते रहे जिसमें 10 जुलाई को रुद्रपुर विकासखंड व तहसील द्वारा तिथि निर्धारित किया गया जहां सभी लोगों के आने के उपरांत भी कोटा चयन नही हुआ पुनः विभाग द्वारा 27 जुलाई तिथि निर्धारित की गई लेकिन विभाग ने उस दिन भी पल्ला झाड़ लिया जहां पुनः 3 अगस्त को डेट पड़ा लेकिन बार-बार तारीख पडने पर आज सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष एकत्र होकर तहसील का घेराव किया और अधिकारियों पर कोटा चयन में विलंब के लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जानबूझकर कुछ लोगों के दबाव में कोटा चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही है जहां आज प्रदर्शन के दौरान एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को पुनः 8 अगस्त का तिथि निर्धारित किया तब प्रदर्शनकारी माने
प्रदर्शन करने वालों में रफीक अंसारी इमरान खान कालेहान शाहिदा रामदयाल रीना देवी गुलाब जगदीश जितेंद्र आदि सैकड़ों लोग थे