ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान कहा -धरना प्रदर्शन को होंगे बाध्य

ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता परेशान कहा -धरना प्रदर्शन को होंगे बाध्य
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया पकड़ी उपकेंद्र के अंतर्गत ग्राम खड़ेसर में लगा 10 के वी का ट्रांसफार्मर विगत दस दिनों से जला है जहां उपभोक्ता जेई से लेकर एसडीओ तक संपर्क किए परंतु अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका जिसको लेकर उपभोक्ता आक्रोश के मूड में है
मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खडेसर खुशी टोला में उपभोक्ताओं के लिए 10 केवीए ट्रांसफार्मर लगा हैजो लगभग दस दिनों से जला हुआ है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने अवर अभियंता एस डी ओ को देते हुए आन लाइन शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक समाधान नही हो पाया जिसके चलते पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि लाइनमैन व जे. ई. से जानकारी के लिए कई बार फोन किया जाता है लेकिन कोई जबाव नहीं मिलता है ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में हम लोग पूरी रात जागने को मजबूर है रात में मच्छर का भी प्रकोप लोगो को चैन नही लेने देता ,अगर जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर नही बदला गया तो हम लोग फीडर पर जाकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । ग्रामीणों ने कहा जब भी हम एस. डी. ओ. पकड़ी बाजार से सम्पर्क करने कि कोशिश किया गया जिनका मोबाइल नेटवर्क से बाहर रहता है
उपभोक्ता मनोज यादव, शैलेन्द्र यादव, नन्दलाल, अनिल, संतोष, विशाल, छोटू, अंगद, लवकुश, दीन दयाल, सन सिंघासन , गुप्तेश्वर यादव , इंद्रासन गुप्ता, सदानंद प्रसाद ने कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो हम लोग पकड़ी उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे