एम एल सी ने मानक के विपरीत हो रहे सड़क निर्माण कार्य की डीएम से की शिकायत

एम एल सी ने मानक के विपरीत हो रहे सड़क निर्माण कार्य की डीएम से की शिकायत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
78 लाख की लागत से बनते ही सड़क लगी टूटने
रुद्रपुर देवरिया वर्षों से खजुआ चौराहा से दूगधेश्वर नाथ मंदिर तक जीर्ण शीर्ण सड़क को विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ने 75 लाख रुपए सड़क विशेष मरम्मत की स्वीकृति कराई थी जहां ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत हो रहे कार्य की जनता से मिल रही शिकायत पर विधान परिषद सदस्य डॉ रतनपाल सिंह ने जिलाधिकारी देवरिया से शिकायत करते हुए तत्काल प्रभाव से सड़क निर्माण कार्य को रोककर जांच कराने के लिए कहा रतन पाल सिंह ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा कि खजुआ चौराहे से दूग्धेश्वर नाथ मंदिर तक शासन द्वारा 78 लाख रुपए लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क विशेष मरम्मत हेतु स्वीकृत हुआ था जिसका कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारंभ किया गया परंतु सड़क बनते ही टूटने लगी जहां सड़क निर्माण में गुणवत्ता प्रभावित की शिकायत जनता द्वारा लगातार मिल रही थी
रतनपाल सिंह ने जिलाधिकारी से गुणवत्ता विहीन सड़क की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की जहा जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को जांच कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्देश किया