शादी के नाम पर पैसा हड़पने के आरोप में एक पर मुकदमा दर्ज
शादी के नाम पर पैसा हड़पने के आरोप में एक पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया जनपद बदायूं ग्राम पिनौनी निवासी थाना इस्लामनगर के सत्यपाल निषादने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर देवरिया जनपद के भगवानापुर थाना भलुअनी निवासी मुन्नी देवी पत्नी राम इकबाल पर शादी का झांसा देकर पैसा हड़पने का आरोप लगाया जहां पुलिस ने एक पर मुकदमा दर्ज किया सत्यपाल निषादने दिए गए तहरीर में कहा कि मेरी शादी सुरौली थाना के ग्राम नकटा पार निवासी नेहा पुत्री राजकिशोर से 7 वर्ष पूर्व हुई थी जहां हम 23 जून को नेहा की बहन दुर्गा की शादी में ससुराल आए थे जहां हमारी मुलाकात मुन्नी देवी पत्नी राम इकबाल निवासी भगवानापुर भलुअनी से हुई उसने कोई लड़का हो तो शादी कराने की बात कही जहां हम अपने ही परिचित के कृपाल पुत्र करन की शादी की बातचीत हुई जहां 1 जुलाई को दूधेश्वर नाथ मंदिर पर आए और हम से वह ढाई लाख रुपए शादी के सामान की खरीदारी पर मागी जहां हम लोग पैसा दिए उसके बाद वह लड़की के साथ उसका पता नहीं चला जब हम लोग उसके घर पैसा मांगने गए तो जान से मारने की धमकी दी
पुलिस ने सत्यपालनिया के तारीख पर मुन्नी के खिलाफ 406 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया