पुलिस सुरक्षा के बीच मोहर्रम का त्यौहार हुआ सकुशल संपन्न

पुलिस सुरक्षा के बीच मोहर्रम का त्यौहार हुआ सकुशल संपन्न
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मोहर्रम के दसवीं पर ताजिया का जुलूस डी जे के साथ नगर के निर्धारित चौराहे से होकर पुलिस सुरक्षा के बीच गुजरा जहां अखाड़ा के खिलाड़ियों ने अपना हैरंगेज करतव दिखाया ताजिया देर शाम तक कर्वला पहुंचा जहा ताजियादो ने फातिहा पढ़कर मिट्टी में दफन किया
मोहर्रम के दसवीं पर ताजिया फुलवरिया मोहल्ला से उठकर पक्का चौक पहुंचा जहां क्षेत्र के बगही व अन्य ताजियों का मिलन हुआ जहां से ताजिया जुलूस के साथ पक्का चौक पुन्नी साहू चौराहा मलाहटोली खजुआ इमामवाड़ा पहुचा वहा कयामुद्दीन के ताजिया व लक्ष्मीपुर अमौनी के ताजिये का मिलन हुआ जहा सभी बस स्टेशन स्थित सतासी राज स्टेट में पहुंचा जहां अशरफिया चांद क्लब इमामबाड़ा चौराहा पुराना ,अखाड़ा पुराना पक्का चौक, श्री स्टार अखाड़ा आदर्श चौराहा, गुलशन ए मदीना भटोला वार्ड अखाड़ादारो ने अपना करतव दिखाया जहा स्टेट की मालकिन कुवरि कादंबरी सिंह द्वारा अखाड़ेदारो को सम्मानित किया गया ताजिया का जुलुस पुनः जलकल रोड होते हुए पुन्नी साहू चौराहा थाना रोड जमनी चौराहा होते करबला पहुंचा जहां फातिया पढ़ने के उपरांत मिट्टी में दफन किया गया
इसी क्रम में गाजीपुर भईसही मदनपुर मे भी मुहर्रम पर ताजिया का जुलूस सकुशल संपन्न हुआ एस डी एम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह पूरे जुलूस के दौरान मानिटरिंग करते रहे
रुद्रपुर में थाना प्रभारी नवीन सिंह टाउन इंचार्ज केशव मौर्य भईसही में नायब तहसीलदार महेन अनिल तिवारी मदनपुर में तहसीलदार प्रभारी कर्ण सिंह थाना प्रभारी सहित पी एस सी की फोर्स लगी थी