कालेज के संस्थापक स्व.रामजी सहाय की धूम धाम से मनी जयन्ती

कालेज के संस्थापक स्व.रामजी सहाय की धूम धाम से मनी जयन्ती
बाबूजी के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि -प्रो.बृजेश पांडेय
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कालेज के संस्थापक स्वर्गीय राम जी सहाय (बाबूजी) की 48 वी पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गई जहां उपस्थित लोगों ने परिसर में स्थापित चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया
प्राचार्य प्रो .बृजेश कुमार पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय सहाय ने कछाराचंल के लोगों के उच्च शिक्षा के लिए जो ज्योति जलाई थी वह आज भी बरकरार है
स्व सहाय जी ने स्वतंत्रता सेनानी के रूप में मुल्क की आजादी में अहम भूमिका निभायी थी
उन्होने इस महाविद्यालय की स्थापना की जिसकी वजह से लोगो ने उन्हें कछराँचल के मालवीय की उपाधि से भी नवाजा बाबूजी क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओ के लिए चिंतित रहते थे,जिसके लिए उन्होंने हर सम्भव प्रयास ही नही किया अपितु अपनी निजी संपत्ति को इस कार्य की सिद्धि के लिए लगा दिया,वे सत्य और ईमानदारी के परिचायक रहे,बाबू जी के आदर्शों और उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होंगी!
प्रो .संतोष कुमार यादव ने उन्हें कहा कि महाविद्यालय के विकास को लेकर वे बहुत चिंतित रहते थे,उन्होंने अपनी ब्रिटिश कालीन रिवाल्वर को बेचकर महा विद्यालय में बरामदे का निर्माण कराया,
डॉ. अजय पांडेय ने उनको याद करते हुए कहा कि जब वो मृत्यु शय्या पर थे तो उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती सुमित्रा देवी जी से बड़े ही करुण स्वर में कहा कि गन्ना बेचकर आधा रुपया कॉलेज को दे दीजिएगा,इससे भी आत्मसंतोष न हो तो भवन निर्माण के समय गारा-माटी कीजियेगा
इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार,डॉ नरेंद्र शर्मा, डॉ गौरव,डॉ विमल कुमार,डॉ आनंद मोहन,डॉ शरद वर्मा,डॉ रेखा पांडेय,डॉ विनीता तिवारी,डॉ दिव्या त्रिपाठी,डॉ सुधीर दीक्षित, डॉ देवेंद्र चौहान, अभय नाथ यादव ,धीरज कुमार ,मुकेश चौधरी,संजय कुमार,श्रीकांत श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, उमाशंकर लाल,सुनील श्रीवास्तव, ,अनिल कुमार श्रीवास्तव,राम कृष्ण भारती, रमेश यादव,श्री कांत मणि त्रिपाठी , अदालत यादव,
रमाकांत, राधेश्याम पटेल,,राम प्रताप पटेल,तनुज,दिलीप शेषनाथ अनारी देवी,सहित छात्र -छात्राएं उपस्थित थी