त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन नगर में किया फ्लैग मार्च

त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन नगर में किया फ्लैग मार्च
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मंगलवार की शायम पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया
मंगलवार की शाम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ जमनी चौराहा ,थानारोड हाेते हुये पुन्नी साहू चौराहा पक्का चौक बस स्टेशन इमामवाड़ा चौराहा खजुआ चौराहा आदर्श चौराहा सेमरोना पर फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से त्यौहार को सकुशल मनाने का अपील की
एस डी एम ने कहा कि मोहर्रम के त्यौहार को लेकर शासन के निर्देश पर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च किया गया है उन्होंने पुलिस के साथ ताजिया निकलने के निर्धारित रोड का भी निरीक्षण किया
फ्लैग मार्च में एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह थाना प्रभारी नवीन सिंह टाऊन इंचार्ज केशव मौर्या सहित पुलिस बल थे