सभासद के माता का हुआ निधन सुपुर्द खाक पर आई जनता ने किया शोक व्यक्त

सभासद के माता का हुआ निधन सुपुर्द खाक पर आई जनता ने किया शोक व्यक्त
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 शेख टोल के सभासद सोहरत शेख की माता नजीवुन निशा उम्र 90 का निधन सोमवार को एक प्राइवेट नर्सिंग में इलाज के दौरान हो गया वह कई दिनों से बीमार थी
जहा सुपुर्द ए खाक मंगलवार को वार्ड नंबर 14 के जिउतिया वाली बाग के कब्रिस्तान में किया गया
उनके निधन पर अधिशासी अधिकारी मदनपुर नितेश गौरव, नगर पंचायत अध्यक्ष रुद्रपुर सुधा निगम प्रतिनिधि छठठेलाल निगम पूर्व जिला पंचायत सदस्य कामिल शेख नगर पंचायत अध्यक्ष साइना शेख के प्रतिनिधि अली आजम शेख सभासद दानीश शेख प्रियाशु शुक्ला संतु यादव सभासद प्रतिनिधि नितिन रावत डॉक्टर गब्बर खान राशिद खान हरेंद्र सिंह त्यागी निशिकांत दीक्षित गुड्डू राव संतोष कुमार आरिफ शेख ने शोक व्यक्त किया